केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जावरा आगमन आज
बुधवार, 15 सितंबर 2021
Comment
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जावरा आगमनआज
ज्ञापन देने को लेकर गुटों में बटी कांग्रेस
जावरा। केन्द्रीय मंत्री गडकरी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 सितंबर
2021 दोपहर 3 बजे रतलाम जिले में जावरा पहुँचेंगे। वहाँ पर दिल्ली-मुम्बई
एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद हेलीकॉप्टर से शाम 5 बजे
इंदौर पहुँचेंगे।
ज्ञापन देने को लेकर गुटों में बटी कांग्रेस
गुटों में बटी कांग्रेस केंद्रीय मंत्री
को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने को लेकर दोनों गुटों की अलग-अलग राय सामने आई है जहां पूर्व जपा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी
ने बताया कि अगर हमें मनोज चावला के नेतृत्व में किसानों की समस्या को लेकर
मंत्री महोदय को ज्ञापन के लिए आमंत्रित नहीं किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता
किसानों के साथ मंत्री को काले झंडे दिखाएंगे वही किसान नेता डीपी धाकड़
जो पिछले 4 दिनों से किसान यात्रा निकाल रहे हैं उनका यह कहना है कि अगर
प्रशासन मंत्री से मिलकर अपनी बात कहने का मौका दें तो बेहतर होगा नहीं तो
हमारी किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन मंत्री महोदय तक
पहुंचा दिया जाए वह भी ठीक रहेगा और अगर पार्टी के किसी नेता ने काले झंडे
दिखाने की बात कही है तो मेरे नॉलेज में नहीं है हमारी ऐसी कोई रूपरेखा
नहीं
किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर डॉ पांडेय करेंगे बात
डॉ पांडेय ने बताया कि 8 लाईन
सड़क निर्माण कार्य के अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो
रही सड़को व मार्गो के मरम्मत कराए जाने, सड़क निर्माण के समीप पर्याप्त
पानी निकासी व्यवस्था किए जाने ,निर्माण कार्य के अंतर्गत ग्राम लालाखेड़ा,
भूतेड़ा, सादाखेड़ी, मिंडा जी गोठड़ा, मन्याखेड़ी आदि स्थानों पर निर्मित
हो रहे अंडर ब्रिज निर्माण की चौड़ाई व ऊंचाई बढ़ाने ,सड़क निर्माण के समीप
खेतो में आने जाने के लिए सर्विस लेन बनाये जाने एवं अधिग्रहित भूमि के
कृषकों के मुआवजे के निर्धारण में आ रही कठिनाई के निराकरण का आग्रह किया
है।डॉ पांडेय ने बताया कि 8 लेन सड़क निर्माण में आ रही कठिनाई के निराकरण
हेतु समय समय पर राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी व जिला प्रशासन से चर्चा की
।जिसके फलस्वरूप क्षेत्र की अधिकांश बिन्दुओ का निराकरण किया गया है। आपने
उपरोक्त ग्रामीण आवश्यकताओं के निराकरण होने की अपेक्षा की है।
0 Response to "केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जावरा आगमन आज"
एक टिप्पणी भेजें