
हिंदी दिवस पर हिंदी वार्षिकी का विमोचन समारोह संपन्न
मंगलवार, 14 सितंबर 2021
Comment
हिंदी दिवस पर हिंदी वार्षिकी का विमोचन समारोह संपन्न
रतलाम। हिंदी को गौरव दिलाने के लिए हिंदी भाषियों को कुछ विशेष उपलब्धि पूर्ण कार्य करने होंगे ।पिछले कुछ वर्षों के भीतर ऐसा कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं हुआ है जिससे हिंदी भाषा का सम्मान बड़ा हो। हिंदी निसंदेह जन-जन की भाषा है ,इस को और अधिक उपयोगी और प्रभावशाली बनाने के लिए हिंदी में कार्य करने का संकल्प हम सबको लेने की आवश्यकता है ।ये विचार जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने स्वर्गीय पंडित अरुण भार्गव स्मृति हिंदी प्रचार प्रसार समिति रतलाम द्वारा हिंदी दिवस पर प्रकाशित 19वी हिंदी वार्षिकी के विमोचन समारोह में व्यक्त किए ।
नई
शिक्षा नीति और हिंदी भाषा पर केंद्रित इस वार्षिकी में नई शिक्षा नीति पर
विभिन्न लेखकों के विचारों का प्रकाशन किया गया है। इस अवसर पर इंदौर के
ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग संचालनालय के उपायुक्त प्रतीक सोनवलकर ने
कहा कि हिंदी हमारी अनमोल धरोहर है ।इस धरोहर के विकास में हम सबको सहभागी
बनना है। साहित्यकार और शिक्षाविद डॉ मुरलीधर चांदनीवाला ने कहा कि लगातार
19 वर्षों तक हिंदी वार्षिकी का प्रकाशन करना एक कठिन चुनौती है जिसे समिति
के सभी सदस्यों ने मिलकर पूरा किया है ।
स्वागत
भाषण समिति के अध्यक्ष डॉक्टर मुनींद्र दुबे ने दिया ।संचालन नरेंद्र सिंह
पंवार ने किया ।आभार शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने
माना।
कार्यक्रम
के आरंभ में मालवी बोली में गणेश वंदना शेलेंद्र भट्ट (उज्जैन) एवं
सरस्वती वंदना दिनेश कुमार बारोट(सरवन) ने प्रस्तुत की। अतिथि स्वागत
डॉक्टर मुनींद्र दुबे ,नरेंद्र सिंह पंवार ,विनोद कुमार शर्मा, जुबेर आलम
कुरेशी, गजेंद्र चाहर ,श्रीमती कुसुम चाहर, गोपाल बोरिया दिनेश बारोट, आदि
ने किया।
0 Response to " हिंदी दिवस पर हिंदी वार्षिकी का विमोचन समारोह संपन्न "
एक टिप्पणी भेजें