पुलिस कस्टडी में संदिग्ध आरोपी की मौत
मंगलवार, 14 सितंबर 2021
Comment
पुलिस कस्टडी में संदिग्ध आरोपी की मौत, टीआई, एएसआई सहित 4 निलंबित
खंडवा। मांधाता मे पुलिस कस्टडी में हुई चोरी के संदिग्ध आरोपी की मौत के
मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। गृहमंत्री के निर्देश पर
ओंकारेश्वर थाना प्रभारी सहित 4 पर निलंबन की गाज गिरी है। गृहमंत्री
नरोत्तम मिश्रा ने मामले में ओमकारेश्वर टीआई, एएसआई और दो कांस्टेबल को
निलंबित करने के लिए निर्देश दिए हैं। मामले की दण्डाधिकारी जांच के आदेश
भी दे दिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार मोटर साइकिल चोरी के आरोप में किशन मानकर को मांधाता
पुलिस सोमवार की रात्रि 2 बजे हिरासत में लिया था। उसके साथ ही उसके भाई को
भी थाना लाया गया था। थाना में अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे
अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। मौत के बाद अब उसके शव
का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट के सामने किया जाएगा। इसके लिए खंडवा से एक
विशेष टीम पहुंच रही है।
0 Response to "पुलिस कस्टडी में संदिग्ध आरोपी की मौत"
एक टिप्पणी भेजें