जावरा मे बिखरी काँग्रेस का कमजोर प्रदर्शन
शनिवार, 4 सितंबर 2021
Comment
जावरा मे बिखरी काँग्रेस का कमजोर प्रदर्शन
पुलिस ने छीना पुतला , नेताओ ने जलाया खाली डब्बा
जावरा। प्रदेश ( इंदौर, नीमच, मेहदपुर, देपालपुर ) में लगातार हो रही अमानवीय मोब लिंचिंग घटनाओं , विशेष वर्ग को निशाना बनाने एव ऐसी घटना आगे न हो और माहौल खराब करती इन घटनाओं पर अंकुश लगे, कानून व्यवस्था दुरुस्त हो इस हेतु प्रदेश युथ कांग्रेस के आव्हान पर कल जावरा में भी युथ कांग्रेस ने बस स्टैंड पर मुख्यमंत्री पुतला जलाकर अपना विरोध प्रकट किया, हालाकि पुलिस के द्वारा कार्यकर्ताओ से पुतला छीन लिया गया इस पर नेताओ ने खाली डब्बा मुख्यमंत्री का फोटो लगाकर जलाया ईसके पश्चात राज्यपाल के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को दिया गया ।
0 Response to " जावरा मे बिखरी काँग्रेस का कमजोर प्रदर्शन"
एक टिप्पणी भेजें