फिल्म रावण लीला पर बवाल, थाने में रिपोर्ट दर्ज
डायरेक्टर का मुंह काला कर गधे पर घुमाने की चेतावनी
वहीं संस्कृति बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा है कि हम फिल्म रावण लीला का कड़ा विरोध करते हैं। उन्होने चेतावनी दी कि अब हिंदू देवी देवताओं के नाम पर जो भी डायरेक्टर फिल्म बनाएगा और उनका अपमान करेगा उसके मध्यप्रदेश में आने पर मुंह काला कर गधे पर घुमाया जाएगा। संस्कृति बचाओ मंच ने मांग कि की केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री इनके जैसे डायरेक्टरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। इनका आरोप है कि यह एक रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है और हिंदू देवी देवताओं को अपमानित करके पब्लिसिटी पाने का एक जरिया बना लिया है जिसे संस्कृति बचाओ मंच कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होने कहा कि जो भी हमारी भारतीय संस्कृति, सभ्यता और धर्म से खिलवाड़ करेगा, संस्कृति बचाओ मंच उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा।
0 Response to "फिल्म रावण लीला पर बवाल, थाने में रिपोर्ट दर्ज"
एक टिप्पणी भेजें