रतलाम जिला चोरो के हवाले
बुधवार, 15 सितंबर 2021
Comment
नहीं थम रही चोरी की वारदाते
कैमरे में कैद चोर फिर भी पुलिस से दूर
जावरा। रतलाम जिले में चोरी की वारदातें
थमने कहा नाम नहीं ले रही है ।चोरो को पुलिस का कोई खौफ नहीं हे लगता हे जिले पर उनका कब्ज़ा हो गया हे । पिछली रात फिनिक्स इंटरनेशनल स्कूल भूतेड़ा
रोड जावरा में चोर स्कूल की बस के टायर खोलकर ले गए पिछले महीने 28 अगस्त
को भी इसी स्कूल के बस के 2 टायर अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे , स्कूल ने
पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की क्लिपिंग भी दे दी थी स्कूल संचालक जब रिपोर्ट
कराने थाने गए तो वहां जवाबदार अधिकारी ने आवेदन देने को कहा और कारवाही का
आश्वासन दिया परंतु 15 दिन तक कोई कार्यवाही नही की गई जिस पर चोरो का
हौसला बढ़ा और उक्त अज्ञात चोरों ने , 13 सितंबर की रात में फिर स्कूल में
घड़ी बस क्रमांक एमपी 43 p 0 581 के पीछे का 1 टायर करीब रात्रि 2:00 बजे
खोल कर ले गए उक्त चोर सीसीटीवी कैमरे में दिखाएं दे रहे हैं, वीडियो में
चोर देखे जा सकते है।
वाहन चोर रात में बसंत कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी मोबाइक चुरा ले गए वहीं
भरी दोपहरी को दुकान के बाहर से दुपहिया वाहन चुरा ले भागे। चंदन चोरों ने
भी खेत से चंदन पेड़ काट दिया तो ताल में दुकान से बदमाश सामान पर हाथसाफ
कर गए।
0 Response to "रतलाम जिला चोरो के हवाले "
एक टिप्पणी भेजें