
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
मंगलवार, 21 सितंबर 2021
Comment
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
12 मोटर साईकिलें बरामद
मल्हारगढ़। पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, आरोपियों के कब्जे से कुल 12 मोटर साईकिलें बरामद, 03 आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
पुलिस अधीक्षक मंदसौर सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के तारतम्य में डॉ0 अमित वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं त्रिलोकचंद पंवार अनु0 अधिकारी पुलिस मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन में पुलिस थाना मल्हारगढ़ द्वारा अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
फरियादी साजिद मेव नि0 मल्हारगढ़ द्वारा अपनी मोटर सायकल हीरो एच एफ डिलक्स क्रमांक MP14MW4106 के चोरी हो जाने के संबंध में थाना मल्हारगढ़ पर रिपोर्ट की, जिस पर थाना मल्हारगढ़ पर अपराध क्रमांक 251/21 धारा 379 भादवि का कायम किया गया। दौराने विवेचना दिनांक 21.09.21 को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि थाना मल्हारगढ़ पर चोरी गई मोटर सायकल को लेकर दो व्यक्ति मल्हारगढ बस स्टेंड तरफ आने वाले हैं, जो कि मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए मय हमराह बल की मदद से मुखबिर सूचना अनुसार बताये हुलिये के व्यक्तियों को रोककर उनका नाम पता पूछने पर अजय पिता विनोद साहु उम्र 20 नि0 पाडेसरा गणेश नगर, सुरत (गुजरात) व एक विधि विरुद्ध बालक होना बताया, उनसे गाडी के संबंध में पुछताछ करने पर उक्त मोटरसायकल को मल्हारगढ़ से अपने अन्य दो साथियों दीपक चौहान व शुभम बाटनीवाल के साथ चुराना बताया, उक्त मो0सा0 क्र MP14MW4106 थाना मल्हारगढ के अपराध क्र0 251/21 धारा 379 भादवि से संबंधित होने से उक्त प्रकरण में जप्त किया गया। आरोपी अजय व विधि विरुद्ध बालक से अन्य मोटर सायकिलां के संबंध में पूछताछ की जाने पर उदयपुर सिटी, राजस्थान के आसपास के क्षेत्रां से 11 अन्य मोटर सायकल जिनमें 05 इनफील्ड बुलेट, 04 मोटरसायकल, दो एक्टिवा स्कुटी अपने साथी दीपक चौहान व शुभम बाटनीवाल के साथ चोरी करना बताया, जिस पर से आरोपी अजय व विधि विरुद्ध बालक के कब्जे से 03 बुलेट, 01 हीरो पेशन प्रो मो0सा0 बरामद की गई एवं आरोपी अजय व विधि विरुद्ध बालक द्वारा एक सिल्वर इनफील्ड बुलेट जितेन्द्र सिंह नि0 काचरिया नौ को दस हजार रुपये में, एक सिल्वर इनफील्ड बुलेट अभिषेक भदौरिया नि0 मल्हारगढ़ को दस हजार रुपये में, एक टीवीएस अपाचे सफेद रंग की मनीष भट्ट नि0 डीकेन को पांच हजार रुपये में, एक विधि विरुद्ध बालक को हीरो स्पलेंडर, एक विधि विरुद्ध बालक को हीरो स्पेलंडर प्लस, एक विधि विरुद्ध बालक को हीरो डुएट स्कुटी, एक विधि विरुद्ध बालक को होंडा स्कुटी पांच-पांच हजार में बेची गई थीं, जिनको चार विधि विरुद्ध बालकों व आरोपी राजेश भास्कर एवं मनीष भट्ट से बरामद किया गया। आरोपीगणां से अन्य मोटरसाईकिल चोरी के प्रकरणों के संबंध में पूछताछ एवं अग्रिम अनुसंधान कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम :-
1- अजय पिता विनोद साहु उम्र 20 साल निवासी सुरत, गुजरात हाल मुकाम उदयपुर
2- राजेश भास्कर पिता रमेशचन्द्र भास्कर उम्र 18 साल निवासी नारायणगढ जिला मंदसौर
3- मनीष भट्ट पिता बसंत भट्ट उम्र 20 साल निवास डीकेन जिला नीमच मप्र एवं
इसके अतिरिक्त 04 विधि विरुद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
फरार आरोपी का नाम :-
1- दीपक पिता नाहर सिंह चौहान नि0 फतेहपुर थाना नारायणगढ हाल मुकाम उदयपुर
2- शुभम पिता बंशीलाल बाटनीवाल नि0 रकमपुरा नाकोडा नगर, उदयपुर, राज0
3- जितेन्द्र सिंह पिता भोपाल सिंह राजपुत नि0 कारचिया नौ मल्हारगढ
4- अभिषेक भदौरिया नि0 मल्हारगढ़
जप्तशुदा मश्रुका :- कुल 12 चोरी के वाहन, कीमती करीबन 15 लाख रुपये ।
0 Response to "अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश"
एक टिप्पणी भेजें