
आज फिर चोरो ने दी पुलिस को...
चोरो ने चांदी के जेवर सहित अन्य सामान पर किया हाथसाफ
जुआ खेलते बारह धराय
रतलाम। जिले में चोरिया थमने का नाम नहीं ले रही हे चोरो को पुलिस का डर ख़त्म हो गया हे या फिर । पिछली रात भी गांव उमर में चोरी की नीयत से बदमाश मकान की दीवार में सेंध लगाकर घुसे, और वहां से चांदी के जेवर सहित अन्य सामान पर हाथसाफ कर भाग निकले।चोरी की घटना जिले के रावटी थाने के गांव उमर की है। देवा पिता बाबर (55) के मकान में चोरी के लिए अज्ञात व्यक्ति दीवार में सैंधलगाकर घर में घुस गया और वहां से 200 ग्राम चांदी के दो कड़े सहित 700 ग्राम का चांदी का कंदौरा चुरा ले गया। फरियादी देवा ने रावटी थाना पुलिस को बताया सेंधमारी कर घुसे बदमाश उसके यहां से पुराने इस्तेमाली जेवर चुरा ले गए। बदमाश घर में रखा एक मोबाइल भी उठा ले गए है। चोरी का पता चलने पर फरियादी ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। बहरहाल, रावटी थाना पुलिस ने फरियादी देवा भूरिया की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि में अपराध कायम किया है।
जुआ खेलते बारह धराये
जावरा । शहर थाना पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को दो अलग-अलग
स्थान से जुआ खेलते पकड़ा है। वहीं ताल पुलिस ने जुआ खेल रहे पांच लोगों को
पकड़ा है। दशहरा मैदान में जुआ खेले जाने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर
वहां से तीन लोगों को जुआ खेलते पकड़ा। इनके पास से नकदी सहित ताशपत्ते
जब्त कर जुआ एक्ट में केस दर्ज किया। इसी थाना पुलिस ने दशहरा मैदान में ही
स्कूल के पास भी चार अन्य को जुआ खेलते रंगेहाथों पकड़ा। पकड़ाए युवकों के
कब्जे से पुलिस ने एक हजार एक सौ पचास रुपए नगदी सहित ताशपत्ते जब्त किए
है। पुलिस थाना जावरा शहर ने चारों के खिलाफ जुआ एक्ट में अपराध कायम किया
है।
0 Response to "आज फिर चोरो ने दी पुलिस को..."
एक टिप्पणी भेजें