
आज जावरा में निम्न स्थानों पर होगा टीकाकरण
शुक्रवार, 17 सितंबर 2021
Comment
सेंटर पर प्रथम एवं द्वितीय डोज दोनो लगेंगे
जावरा।दिनांक 17.09.2021 शुक्रवार को भी covid 19 टीकाकरण का कार्य जावरा ब्लॉक में बड़े स्तर पर आयोजित किया गया है जावरा नगर में जिन स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा वह निम्नानुसार है
निचे दिए गए सभी सेंटर पर प्रथम एवं द्वितीय डोज दोनो लगेंगे
(1)अंबेडकर मांगलिक भवन इकबाल गंज मेला मैदान
(2)नगर पालिका टाउन हॉल
(3) आयुर्वेद अस्पताल लक्ष्मी बाई रोड जावरा
(4) प्राथमिक विद्यालय ऊंट खाना
(5)भगत सिंह कॉलेज ,चोपाटी
(6)सब्जी मंडी ,खाचरौद नाका मंडी प्रांगण
(7)अरनिया पीथा मण्डी प्रांगण
(8) प्राथमिक विद्यालय मिनी पूरा जावरा
(9)प्राथमिक विद्यालय उदासी की बाड़ी जावरा
(10)कन्या हायर सेकंडरी स्कूल मच्छी भवन प्रांगण जावरा (1)और (2)
(11) प्राथमिक विद्यालय ताल नाका पेट्रोल पंप के पास
(12) लायंस क्लब
(13) जमात खाना
(14) त्रिमूर्ति स्कूल
उपरोक्त सभी सेंटरों पर जाकर आम नागरिक प्रथम एवं द्वितीय डोज कीसी भी प्रकार के बिना बुकिंग के जाकर लगवा सकते हैं
आम नागरिकों से निवेदन है कि जिन महानुभावों ने अपना प्रथम डोज21जून से28जून लगवा लिया है और 84 दिन पूरे हो गए हैं
वह आगामी विश्लेषकों की राय अनुसार कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर अपना दुसरा डोज लगवा कर अपने आपको और परिवार को सुरक्षित, स्वस्थ रखें।
0 Response to "आज जावरा में निम्न स्थानों पर होगा टीकाकरण"
एक टिप्पणी भेजें