बस और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत
बस और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत
देर रात हुआ सड़क हादसा
रतलाम। गुरुवार-शुक्रवार की रात हुए सड़क हादसे में रतलाम के दो युवकों की मौत हो गई। हादसा रतलाम बायपास पर खाचरोद नाके के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार बस ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी।
बाइक सवार दो युवकों की इस हादसे में मौत हो गई। मृतक दीपक पांचाल और इमरान है, दोनों आपस में दोस्त थे। गुरुवार देर रात दोनों बायपास के किसी होटल से खाना खाकर लौट रहे थे तभी इंदौर की तरफ से आ रही एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दीपक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि इमरान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां इमरान की भी उपचार के दौरान मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर सालाखेड़ी चौकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां बाइक सवार दीपक पांचाल निवासी डोंगरे नगर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। गंभीर रूप से घायल इमरान निवासी सुभाष नगर को पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां देर रात उसकी भी मौत हो गई। सालाखेड़ी चौकी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है
0 Response to " बस और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत"
एक टिप्पणी भेजें