जावरा मे चोरो के होसले बुलंद
शनिवार, 4 सितंबर 2021
Comment
लगातार हो रही चोरी की घटनाए
चोरो के होसले बुलंद, पुलिस खाली हाथ
जावरा। वाहन चोरों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। फिर दो
बाइक चुराकर भाग निकले। शहर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के दो अलग-अलग अपराध
कायम किए है। एक बाइक देवास के रहने वाले आजाद खां पिता नन्हें खां मेव की
चोरी हो गई। आजाद खां ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 अगस्त की
दोपहर को वह अपनी मोटरबाइक को कर्बला मैदान जावरा में सरकारी मस्जिद के
सामने खड़ी कर गया था। थोड़ी देर बाद जब वापस लौटा तो बाइक को नदारत पाया।
काफी तलाशने पर भी बाइक को कोई पता नहीं चल पाया। बाद में इसकी सूचना जावरा
शहर थाना पुलिस को दी। वही कालूखेड़ा थाने के गांव भाटखेड़ी रहवासी
रघुराजसिंह पिता लालसिंह राठौर की रिपोर्ट पर भी अज्ञात के खिलाफ चोरी का
मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक फरियादी रघुराजसिंह की बाइक जावरा
में चंदेलकर नर्सिंग होम के पास खड़ी थी कि 30 जुलाई की दोपहर को अज्ञात
व्यक्ति मौका पाकर चुरा ले गया। रघुराजसिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने कल वाहन
चोरी का मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
0 Response to "जावरा मे चोरो के होसले बुलंद"
एक टिप्पणी भेजें