जन्मोत्सव में आरती का आयोजन किया गया
गुरुवार, 2 सितंबर 2021
Comment
जन्मोत्सव में आरती का आयोजन किया गया
जावरा । वाल्मीकि समाज के आराध्य देव श्री गोगा देव जी महाराज के जन्मोत्सव में आरती का आयोजन किया गया जिसमें जावरा नगर के वरिष्ठ व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी साहब एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि रितेश जैन एवं चित्रांश कंप्यूटर के संचालक शिवेंद्र माथुर एवं समाजसेवी मोहन पटेल उपस्थित रहे वाल्मीकि नवयुवक मंडल के भगत राजेश दावरे दिनेश चौहान सुनील कोठाणे राजेश चावरे गौतम कोठाणे रितिक चौहान आकाश चौहान सुदेश चौहान संदीप कोटाने आदि द्वारा सभी अतिथियों एवं भक्तों का का सम्मान किया गया।
0 Response to "जन्मोत्सव में आरती का आयोजन किया गया "
एक टिप्पणी भेजें