पुलिस ने चोरी का किया खुलासा
पुलिस ने चोरी का किया खुलासा
एक लाख नब्बे हज़ार का माल बरामद
बडावदा । दिनांक 2 जुलाई 2021 को मांगीलाल पिता शिवनारायण पोरवाल 38 साल निवासी हाटपिपलिया ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी,फरियादी ने बताया कि सुबह 7:00 बजे मैं अपने परिवार सहित मेरे अंकल की लड़की की शादी में महिदपुर गया था फिर रात फिर रात 2:00 बजे वापस आकर देखा तो मेरे अलमारी वाला कमरा खुला हुआ था तथा अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था जिसमें मेरी बहनों के रखे सोने व चांदी के जेवर व नकदी नहीं मिले जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीछे का दरवाजा तोड़कर चुरा लिए थे जिसपर पुलिस द्वारा रिपोर्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई जिसमे पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक महोदय गौरव तिवारी के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम सुनील पाटीदार नगर पुलिस अधीक्षक जावरा रविंद्र बिलावल के मार्गदर्शन में थाना बड़ौदा के थाना प्रभारी मनोज सिंह जादौन द्वारा टीम गठित कर थाना बड़ौदा पर पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 187 ऑब्लिक 2021 धारा 457 380 माधवी मैं अज्ञात आरोपी पचौरी गया मशरू का की तलाश की गई तथा मौजूदा साहब साइबर सेल की मदद से मुखबिर सूचना संकलित कर अज्ञात आरोपी का पता लगाया गया विवेचना के दौरान पता चला कि फरियादी के घर के पीछे रहने वाले संदेही सूरज पोरवाल व उसके दोस्त संदीप उर्फ पहलाद की घटना में लिखता होने की शंका शंका होने पर दिनांक एक सितंबर 20 21 को संदेशों को पुलिस हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई जिनके द्वारा चोरी करना कबूल कर घटना को अंजाम देना बताया तथा बताया कि घटना दिनांक एक जुलाई 20 21 की रात्रि में जब फरियादी व उसका परिवार शादी में गया हुआ था तब फरियादी की घर की छत पर चढ़कर घर के दरवाजे का न पूछा तोड़कर घर में प्रवेश किया तथा तथा अलमारी का लॉकर लोहे के सरिया से तोड़कर लॉकर में रखे सोने चांदी के जेवर चोरी कर रतलाम में आमिर खान पिता फिरोज निवासी जवाहर नगर रतलाम को बेचना बताया बताने पर आरोपियों के कब्जे से चार सोने की चूड़ियां एक चांदी का कंदोरा चार चांदी की बिछिया वह लगदी राशि बरामद कर चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी आमिर खान पिता फिरोज खान निवासी जवाहर नगर सी कॉलोनी रतलाम को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया गया।
इसमें सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी मनोज सिंह जादौन उनी नागेश यादव चौकी प्रभारी हाटपिपलिया सनी सीएल हाड़ा आर जाकिर खान और महेंद्र सिंह और राहुल उपाध्याय साइबर सेल प्रभारी आर विपुल भावसार आर विजय मीणा सैनिक संग्राम सिंह सैनिक अंकित प्रजापत कि रही।
0 Response to " पुलिस ने चोरी का किया खुलासा "
एक टिप्पणी भेजें