वाहन की जांच के दौरान युवकों के पास से मिली देशी पिस्टल
शनिवार, 4 सितंबर 2021
Comment
वाहन की जांच के दौरान युवकों के पास से मिली देशी पिस्टल
आलोट। तीन सवारी वाहन की जांंच केे दौरान पुलिस को युवको के
पास से हथियार हाथ लगे है। बोर सहित देशी पिस्टल को बरामद किया गया है।
पुलिस युवकों से हथियार के बारे में जानकारी ले रही है। इस मामले में फरार
एक अन्य की तलाश की जा रही है।
आलोट थाना पुलिस से मिली जानकारी के
मुताबिक रात साढ़े नौ बजे के लगभग पुलिस ने कारगिल चौराहे से तीन सवारी
वाहन को पकड़ा। पुलिस को देख युवक घबराये, जब तलाशी ली गई तो इनके पास से
हथियार रखा मिला। पुलिस ने युवकों के कब्जे से देशी पिस्टल मय दो जिंदा बोर
के जब्त कर मोटर बाइक को भी अपने कब्जे में ली है। पुलिस के मुताबिक
पकड़ाए युवकों ने अपने नाम संदीप निवासी आलोट, कचरू निवासी धरोला तथा
मुस्ताक निवासी धरोला का होना बताया है। पुलिस युवकों के एक अन्य फरार साथी
की तलाश कर रही है। पुलिस ने इन चारों के खिलाफ 25, 27 आम्र्स एक्ट में
अपराध कायम किया है।
0 Response to "वाहन की जांच के दौरान युवकों के पास से मिली देशी पिस्टल"
एक टिप्पणी भेजें