मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
सोमवार, 6 सितंबर 2021
Comment
मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
5 सिस्टम बनने से बदला मौसम का मूड
भोपाल। मध्य प्रदेश में 5 सिस्टम सक्रिय होने से भारी बारिश का दौर एक बार फिर शुरू होगा. मौसम विभाग का कहना है कि
सिस्टम के सक्रिय होने से आने वाले 3 से 4 दिनों तक लगातार तेज बारिश होगी.
इसको लेकर प्रदेश के 6 संभागों के जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट
जारी किया गया है. हालांकि मध्य प्रदेश में अभी तक हुई भारी बारिश के
बावजूद भी सामान्य से 8% कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग ने जबलपुर,
भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में आने
वाले 24 घंटों में तेज बारिश की संभावना जताई है. बैतूल, हरदा और खरगोन
जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
इस वजह से होगी झमाझम--मौसम विभाग का कहना
है कि मध्य प्रदेश के आसपास और उनसे सटे इलाकों में 5 मानसूनी सिस्टम
सक्रिय हैं. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. 14 डिग्री
उत्तरी अक्षांश पर दो विपरीत दिशा की हवा टकरा रही हैं, जिससे विंड सियर
जोन बन गया है. राजस्थान, पंजाब, कच्छ, मराठवाड़ा में ऊपरी हवा के चक्रवात
बने हुए हैं. मानसून ट्रफ लाइन अनूपगढ़, हिसार, दिल्ली, हरदोई, सीधी होती
हुई गुजर रही है. इसका असर मध्य प्रदेश में दिखाई देगा. आने वाले 3 से 4
दिनों तक लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके असर से ही भोपाल सहित
प्रदेश के 35 जिलो में झमाझम बारिश हुई.
0 Response to " मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट"
एक टिप्पणी भेजें