गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे भूपेंद्र भाई पटेल
गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे भूपेंद्र भाई पटेल
अहमदाबाद। नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने फिर से सारे राजनीतिक पर्यवेक्षकों को चौंकाते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री पद के लिए नए नाम का चयन किया है। यह नया नाम है भूपेंद्र भाई पटेल। अब गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे भूपेंद्र भाई पटेल। गांधीनगर में आज हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मोहर लग गई है। उनके नाम का प्रस्ताव निवृत्तमान मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने रखा| इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रुप में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद जोशी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ मौजूद हैं। भूपेंद्र भाई पटेल गुजरात विधानसभा में घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे| उन्होंने कांग्रेस के शशिकांत पटेल को रिकॉर्ड 1,17,000 वोटों से हराया था।|भारतीय जनता पार्टी ने विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल को गुजरात का अगला मुख्यमंत्री चुना है. हालांकि पार्टी की तरफ से इसको लेकर अभी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. बता दें कि विजय रूपाणी (65) ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल घाटलोडिया सीट से विधायक हैं, इस सीट से आनंदीबेन पटेल भी विधायक रह चुकी है. भूपेन्द्र पटेल को आनंदी बेन के बेहद करीबी माना जाता है.
0 Response to " गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे भूपेंद्र भाई पटेल "
एक टिप्पणी भेजें