
वैक्सीनेशन के लिए माइक्रो प्लान
शहर में मोबाईल दल भ्रमण करके टीकाकरण करेंगे
वैक्सीनेशन के लिए माइक्रो प्लान
रतलाम । जिले में संचालित कोविड वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा कलेक्टर द्वारा बुधवार शाम की गई।कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक विकासखंड में कम से कम 90 प्रतिशत प्रथम डोज वैक्सीनेशन होने पर ही संतुष्टि हो सकेगी। इसलिए अब माइक्रो प्लान बनाकर कार्य किया जाए। रतलाम शहर में 96 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है। रतलाम शहर में 2 सितम्बर को मोबाईल दल भ्रमण करके टीकाकरण करेंगे। 2 सितम्बर को जिले में 22 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि रतलाम जिला चिकित्सालय में वैक्सीनेशन कैंप रखते हुए वंचित व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाए। कैंप का समय प्रातः 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक का रहेगा। बैठक में बताया गया कि रतलाम शहर में वैक्सीनेशन दलों द्वारा 77 ऐसे व्यक्तियों का वैक्सीनेशन घर पहुंचकर किया गया है जो या तो दिव्यांग अथवा 80 वर्ष आयु से ऊपर के हैं।
0 Response to "वैक्सीनेशन के लिए माइक्रो प्लान "
एक टिप्पणी भेजें