बढ़ रहा है डेंगू का खतरा, प्लेटलेट्स की मांग बढी
गुरुवार, 9 सितंबर 2021
Comment
बढ़ रहा है डेंगू का खतरा, 700 के करीब पहुंची मरीजों की संख्या
मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में कोरोना के बाद अब डेंगू के
मामले तेजी से बढ़ रहे है. 20 अगस्त तक जिले में जहां 204 मरीज थे, जो 3
सप्ताह बाद बढ़कर 700 के करीब पहुंच गए हैं। इतने मामले के होने के बावजूद
जिले में फिलहाल किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है । लेकिन डेंगू के कारण
प्लेटलेट्स की मांग बढ़ती जा रही है । पूरे प्रदेश में डेंगू के सबसे अधिक मामले मंदसौर जिले से सामने आ रहे हैं.
इस वर्ष यहां डेंगू के करीब 700 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें सबसे बड़ा
हॉटस्पॉट शहर बना हुआ है. यहां से डेंगू के अब तक 560 मरीज मिल चुके हैं.
जबकि बाकी मरीज जिले के अन्य इलाकों से हैं.बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 63 हॉटस्पॉट बनाए
हैं. जहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे का काम कर रही है. सीएमएचओ के एल
राठौर की माने तो जिले में 7 सितंबर तक डेंगू के 698 मरीज मिल चुके हैं.
जिसमें से 436 स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि डेंगू के 262 एक्टिव केस हैं. जिनमें से कोई भी गंभीर मरीज नहीं है।
जिला अस्पताल की लैब से मंगलवार को मिली एलाइजा टेस्ट की 29 रिपोर्ट में
दस डेंगू के नए मरीज मिले, जिनमें एक दलोदा (मंदसौर) का है। इनमें जावरा,
करिया, पिपलौदा, ढिकवा के एक-एक और शहर के छह मरीज भी शामिल हैं। जिले में
अब तक इस साल डेंगू के मरीजों का आंकड़ा बढ़ते हुए 223 पहुंच गया है। इनमें
शहर के 155 और शेष ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। इस बार ग्रामीण क्षेत्रों भी
डेंगू फैल रहा है। आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल के कारण मंगलवार को शहर में
सर्वे नहीं हो पाया।
रतलाम। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया ग्राम ढिकवा में डेंगू फैलने की सूचना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को ग्रामीणों ने दी थी। इसके बाद मंगलवार कों गांव का निरीक्षण किया। गांव की जनसंख्या 2252 हैं। यहां के तीस वर्षीय पवन शर्मा को चार दिन पहले बुखार आने पर मेडिकल कालेज में भर्ती किया था। इसके बाद अहमदाबाद रेफर किया था और रास्ते में तीन सितंबर को मृत्यु हो गई। डेंगू किट जांच में रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। एलाइजा टेस्ट नहीं हुआ था, इसलिए डेंगू की पुष्टि नहीं हो पाई। गांव में इस बात का भय व्याप्त था कि डेंगू से मौत हुई है।
अब
गांव में घर-घर फीवर सर्वे किया जा रहा है। अभी तक सर्वे में 21 सर्दी
जुकाम,बुखार के मरीज मिले हैं। दो संदिग्ध मरीज मिले जिनमें एक में डेंगू
की पुष्टि मंगलवार हो गई है। गांव में सर्वे के सात दल बनाए गए हैं। दस
सितंबर तक सर्वे चलेगा और घरों में मिलने वाला लार्वा भी नष्ट कराया जाएगा।
गांव में तीन दिन तक शिविर लगेगा। अब तक 445 घरों का सर्वे हो चुका है।
बुखार के 19 मरीज भी मिले हैं। घर-घर सर्वे कर डेंगू व बुखार के मरीजों की
तलाश कर उपचार दिया जा रहा है। केस हैं.
जिनमें से कोई भी गंभीर मरीज नहीं है।
0 Response to "बढ़ रहा है डेंगू का खतरा, प्लेटलेट्स की मांग बढी"
एक टिप्पणी भेजें