तस्कर लॉबी ने ली राहत की सांस,रऊफ खान इंदौर अटैच,
गुरुवार, 9 सितंबर 2021
Comment
तस्कर लॉबी ने ली राहत की सांस,रऊफ खान इंदौर अटैच
पहले भी किया जा चुका है तबादला
नीमच। तस्करों की नाक में दम करने वाले नारकोटिक्स उप निरीक्षक रऊफ खान एक बार फिर तस्कर लॉबी और कुटनीतिक पत्रकारिता का शिकार हुए हैं। दरअसल अपनी ताबड़तोड़ कार्यवाहियों के चलते हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले नारकोटिक्स विंग नीमच के प्रभारी रऊफ खान का तस्कर लॉबी और इससे जुड़े कुछ पत्रकारों ने एक बार फिर विरोध शुरू किया था। जिसका नतीजा यह रहा कि नीमच नारकोटिक्स विंग के प्रभारी रऊफ खान को नारकोटिक्स पुलिस मुख्यालय इंदौर में अटैच कर दिया गया। जिसका आदेश 9 सितम्बर को जारी किया गया है।गौरतलब है कि पूर्व में भी खान का तबादला इंदौर किया गया था। लेकिन कोर्ट से मिले स्टे के बाद फिर नीमच-मंदसौर बेल्ट में अपनी सेवाएं दीं और तस्करों के मंसूबों को नाकाम बनाया. इधर रुस्तम अवार्ड के लिए चयनित रऊफ खान की इन्ही कार्यवाहियों से तिलमिलाए तस्कर और तस्कर समर्थित पत्रकारों में तहलका मच गया। जिसके बाद अँधा-धुंद शिकायतों और पत्रकारिता का टेका लगाया गया,और फिर क्या था गुरूवार को अटेचमेंट का यह आदेश जारी किया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच की जाएगी,जब तक रऊफ खान इंदौर में पदस्थ रहेंगे।
0 Response to "तस्कर लॉबी ने ली राहत की सांस,रऊफ खान इंदौर अटैच,"
एक टिप्पणी भेजें