
कांग्रेस ने युवा बेरोजगार दिवस मनाया
शुक्रवार, 17 सितंबर 2021
Comment
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर
कांग्रेस द्धारा युवा बेरोजगार दिवस मनाया गया
जावरा। मध्यप्रदेश Nsui के प्रदेश अध्यक्ष एवं अगर विधायक विपिन वानखेड़े एवं युवक कौंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के आह्वान पर आज जावरा मे रतलाम जिला एनएसयूआई एवं युवा कौंग्रेस द्वारा देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर चाय एवं फल फ्रूट बेच कर युवा बेरोजगार दिवस मनाया ओर मोदी जी को अवगत कराया गया कि आप ने युवाओं से चुनाव के वक्त वादा किया था कि प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां देंगे 7 वर्ष बीत चुके हैं 14 करोड़ नौकरियां लगभग आज तक दे चुके होते लेकिन आपने ऐसा नहीं किया और आपने उसके विपरीत आपने युवाओं के रोजगार छीने लगभग 14 करोड युवाओं के रोजगार आपने छीने हैं इन 7 वर्षों में देश का युवा आपसे जवाब मांगता है इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक कौंग्रेस अध्यक्ष, रतलाम जिला एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पप्पू चारोडीया पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सयम शर्मा यूथ कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष, यूथ कौंग्रेस जिला महासचिव विनोद ओहरा ,यूथ कौंग्रेस विधानसभा महासचिव मुकेश धाकड़, यूथ कौंग्रेस महासचिव विधानसभा भंवर सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष Nsui जितेंद्र सोलंकी, सलमान बुखारी, बंटी रशीद खान, अलफेज खान,यूथ कौंग्रेस महासचिव विधानसभा जीवन चारोड़ीया ,पूर्व महासचिव यूथ कौंग्रेस विधानसभा ईमरान मंसूरी, शहजाद शाह, मनीष सखी,आयुष चौहान, अंकित कायस्थ, मजहर खान, दिलीप धाकड़, कमलेश वर्मा, विवेक विश्वकर्मा, आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "कांग्रेस ने युवा बेरोजगार दिवस मनाया"
एक टिप्पणी भेजें