दर्दनाक सड़क हादसा तीन की मोत
गुरुवार, 2 सितंबर 2021
Comment
ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी
3 की मौत, 4 की हालत गंभीर
धार। धार-रतलाम फोर लेन में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बच्चे सहित 3
लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं 9 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से 4 की
हालत गंभीर है। सभी घायलों को इलाज के लिए रतलाम रेफर किया गया है।जानकारी के मुताबिक रात्रि 3:15 के आसपास का है। सभी लोग राजस्थान नींहायडा
के बताए जा रहे हैं, जो कि मारुति दर्शन के लिए ओंकारेश्वर जा रहे थे। इसी
दौरान घटगारा बोराली ग्राम के बीच स्थित सुजलान फैक्ट्री के सामने मारुति
वेन कार पलट गई। हादसे में 1 बच्चा सहित 3 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 9
लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है।बताया जा रहा है कि कार में 13 लोग सवार थे। हादसे के दौरान वेन तेज रफ्तार
में थी और ज्यादा रात होने की वजह से ड्राइवर को चलती गाड़ी में ही नींद आ
गई। जिसकी वजह से गाड़ी पलट गई। दुर्घटना के बाद सभी घायलों और मृतकों को
टोल प्लाजा एंबुलेंस और 108 की सहायता से सरकारी अस्पताल बदनावर लाया गया।
0 Response to " दर्दनाक सड़क हादसा तीन की मोत"
एक टिप्पणी भेजें