-->

Featured

Translate

PUBG GAME ने ली एक ओर जान
f

PUBG GAME ने ली एक ओर जान

 

                        PUBG GAME ने ली एक ओर युवती की जान

                           बंद कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

                                                                             

 
इंदौर। मध्य प्रदेश के देवास के बाद इंदौर में ऑनलाइन गेम के खेलने के चक्कर में एक छात्रा ने मौत को गले लगा लिया। परिवार के लोगों ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम खेलती थी. कंपनी की तरफ से उसे कॉल आ रहे थे. इसे लेकर तनाव में थी। पुलिस के मुताबिक गेम में कर्ज हो गया था या फिर किसी ओर बात को लेकर वह डिप्रेशन में थी, इस बात की जांच की जा रही है मामला शहर के हीरानगर थाना क्षेत्र के न्यू गौरी नगर की है. बताया जा रहा है कि राधा यहां भाई संजय और मां नर्मदाबाई के पास नौसार जिला हरदा से आई थी. वह यहां टेली का कम्प्यूटर कोर्स कर रही थी. राधा गांव में ही फर्स्ट ईयर की भी पढ़ाई कर रही थी. जहां उसने शनिवार रात घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक उसका भाई संजय शाम को काम से घर आया था. उसे राधा ने किराने का सामान लेने भेजा. करीब आधे घंटे में संजय वापस आया तो कमरे में राधा फंदे पर झूल रही थी. उसे एमवाय अस्पताल लेकर आया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 छात्रा के मोबाइल में तीन नंबर मिले हैं. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.फिलहाल पुलिस ने मोबाइल को जब्त किया है. राधा के पिता गांव में ही मजदूरी करते हैं. वहीं भाई इंदौर में एल्युमीनियम का काम करता है. राधा की मां भी मजदूरी से जुड़ी हैं. पुलिस के मुताबिक सोसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन जो नंबर मोबाइल में मिले हैं पुलिस उसकी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मौत खुलासा हो पाएगा. आपको बता दें कि देवास जिले में भी एक 10वीं के छात्र की पबजी खेलने के चक्कर में मौत हो गई।

0 Response to "PUBG GAME ने ली एक ओर जान"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article