उप चुनाव से पहले कांग्रेस का REACH-100 प्लान
उप चुनाव से पहले कांग्रेस का REACH-100 प्लान
क्या बीजेपी को दे पाएगा टक्कर
भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने नए नए प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है. एक तरफ जहां बीजेपी सोशल मीडिया पर रणनीति को धार देने के लिए नई नियुक्तियां कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नए प्लान पर काम कर रही है. कांग्रेस ने उपचुनाव से पहले प्लान REACH-100 लॉन्च किया है.प्लान REACH-100 के तहत कांग्रेस हर जिले में सोशल मीडिया पर एक्टिव 100 लोगों को जोड़ रही है. पहले जोड़े गए 100 लोग फिर विधानसभा स्तर पर 100 और लोगों को जोड़ेंगे. इस तरह एक चेन बनेगी.। एक जिले में कम से कम 10 हज़ार लोगों को जोड़ने का टारगेट रखा गया है. कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम इस पर काम कर रही हे ।
क्या है क्राइटेरिया ?
मध्य प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उप चुनाव होना हैं. उससे पहले कांग्रेस का प्लान REACH-100 प्रदेश के सभी 52 जिलों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी शुरुआत उपचुनाव वाले जिलों से की गई है. अभी तक 19 जिलों में कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर 100-100 लोगों को जोड़ने का टारगेट पूरा कर लिया है. जबकि बाकी पर काम जारी है. प्लान में जुड़ने वाले लोगों का क्राइटेरिया भी तय किया गया है. जिनके फेसबुक पर कम से कम 4 हज़ार फॉलोअर और एक्टिव ट्विटर प्रोफाइल है केवल उन्हें ही रीच 100 में जोड़ा जा रहा है।
बीजेपी में नई नियुक्तियां
उधर बीजेपी भी अपनी सोशल मीडिया टीम को मजबूत करने में जुटी है. पार्टी में अलग-अलग मोर्चों की कार्यकारिणी में गुरुवार को आईटी और सोशल मीडिया डिपार्टमेंट में भी नई नियुक्ति की गईं. बीजेपी में आईटी – सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक और सह संयोजक की घोषणा की गई. आईटी विभाग का संयोजक अमन शुक्ला और सह संयोजक गौरव विश्वकर्मा को बनाया गया है. इसके साथ ही अभिषेक शर्मा को सोशल मीडिया का नया संयोजक बनाया गया है. अभी तक आईटी-सोशल मीडिया के संयोजक पद की जिम्मेदारी शिवराज डाबी संभाल रहे थे।
0 Response to " उप चुनाव से पहले कांग्रेस का REACH-100 प्लान "
एक टिप्पणी भेजें