10 करोड़ की सैलरी, जाने हे कौन
रविवार, 17 अक्टूबर 2021
Comment
राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के नए कोच, मिलेगी 10 करोड़ सैलरी
डेस्क रिपोर्ट । पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के नए कोच बनने जा रहे हैं.। भारत के सबसे महानतम खिलाड़ियों में से एक राहुल द्रविड़ के कोच बनने की खबरें शनिवार सुबह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही थी। हालांकि, सबसे पहले एक मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बात को बताई जा रही थी। लेकिन न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भी इसकी पुष्टि कर दी है.न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीसीसीआई ने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बनने को कहा है. राहुल द्रविड़ ने इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए हां भी कह दिया है. दरअसल, मौजूदा कोच रवि शास्त्री का टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट आईसीसी टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप के 7वें सीजन के बाद खत्म हो रही है. इसके बाद भारत को एक नए कोच की आवश्यकता होगी. राहुल द्रविड़ पिछले छह सालों से भारत ए और अंडर -19 प्रणाली के प्रभारी हैं। उनकी देखरेख मे ऋषभ पंत, अवेश खान, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने जूनियर स्तर से राष्ट्रीय टीम का सफर तय किया है । वह फिलहाल बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा कि हां, राहुल 2023 विश्व कप तक भारतीय टीम को कोचिंग देने के लिए सहमत हो गए हैं. शुरू में, वह अनिच्छुक थे, लेकिन यह समझा जाता है कि अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने राहुल के साथ आईपीएल फाइनल के दौरान बैठक की थी और जिम्मेदारी के लिए उन्हें मनाने में सफल रहे। रवि शास्त्री को बीसीसीआई से उनकी सेवाओं के लिए लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपये मिलता है. यह समझा जाता है कि बीसीसीआई द्रविड़ को भी बड़ी राशि की पेशकश कर रहा है, जो उनके एनसीए पारिश्रमिक के साथ-साथ शास्त्री के वर्तमान वेतन से अधिक होगा. ऐसा माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ की सैलरी 10 करोड़ रुपये हो सकती हे।
0 Response to "10 करोड़ की सैलरी, जाने हे कौन "
एक टिप्पणी भेजें