अवैध निर्माण , 16 दुकाने जमींदोज़
शनिवार, 16 अक्टूबर 2021
Comment
अवैध निर्माण को लेकर जारी हे प्रशासन की कार्रवाई
इंदौर । बाईपास पर बिना अनुमति बनी 16 दुकाने हटाए प्रदेश में भू माफियाओं और अवैध निर्माण को लेकर लगातार प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी को लेकर आज इंदौर में निगमायुक्त के निर्देश पर निगम द्वारा बिना अनुमति के अवैध निर्माण करने पर रिमूवल कार्रवाई की गई जिसके अंतर्गत बाईपास बाईपास पर जोन क्रमांक 19 वार्ड क्रमांक 786 में बिचोली मरदाना पर बद्रीलाल पिता चैन सिंह एवं जगन्नाथ पिता चैन सिंह द्वारा खसरा का खसरा क्रमांक 3939 /1, बिचोली मरदाना निगम के बिना अनुमति बनाए गए अवैध निर्माण कर 16 दुकान बनाई गई थी । जिसे प्रशासन ने जमींदोज़ किया उक्त कार्रवाई के दौरान अपार आयुक्त उपायुक्त पवन अधिकारी रिमूवल सहायक और बड़ी संख्या में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
0 Response to "अवैध निर्माण , 16 दुकाने जमींदोज़"
एक टिप्पणी भेजें