पटवारी समेत 3 निलंबित, 4 को नोटिस,
पटवारी समेत 3 निलंबित, 4 को नोटिस
डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में सरकारी कामों में लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन कर्मचारियों और अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई हो रही है। अब उज्जैन में शिक्षक, सिवनी में पटवारी और दतिया में पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है।इसके अलावा सतना में उपयंत्री को नोटिस और वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की गई है।
सिवनी कलेक्टर ने सिवनी नगरीय क्षेत्र के कृषक द्वारा पटवारी कौशल किशोर राहंगडाले के विरुद्ध गलत गिरदावरी करने की शिकायत की जांच में उक्त शिकायत सही पाये जाने पर सम्बंधित पटवारी को निलंबित करने के आदेश जारी किये हैं। निलंबन अवधि में राहंगडाले का मुख्यालय तहसील कार्यालय सिवनी रहेगा एवं नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपयंत्री जायसवाल एवं सहायक ग्रेड-3 मिश्रा को जारी नोटिस में निर्वाचन जैसे अति-संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य के प्रति घोर उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर 2 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। उपयंत्री जायसवाल एवं सहायक ग्रेड-3 मिश्रा को नोटिस का जवाब 24 घंटे के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया गया है। समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत नहीं करने अथवा समाधानकारक नहीं पाये जाने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
0 Response to "पटवारी समेत 3 निलंबित, 4 को नोटिस, "
एक टिप्पणी भेजें