पटवारी-शिक्षक समेत 5 सस्पेंड, 51 को नोटिस
पटवारी-शिक्षक समेत 5 सस्पेंड, 51 को नोटिस
डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में लापरवाही पर उमरिया में पंचायत सचिव, भिंड में पटवारी, मंडला मे शिक्षक, सीहोर में पटवारी और उज्जैन में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।वही आगर मालवा में 6 एवीएफओ, सतना में उपयंत्री और 8 अभ्यर्थियों, अशोकनगर और विदिशा में 36 अधिकारियों-कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। मंडला में अतिथि शिक्षक को बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा इंदौर में 1283 और रतलाम में एक लाइसेंस निलंबित किए गए है।
उमरिया में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी ने रतन सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत तामान्नारा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। भिण्ड में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद शुभम शर्मा द्वारा राजस्व निरीक्षण वृत्त एण्डोरी के प्रतिवेदन पर कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा मुख्यालय पर उपस्थित ना रहने के कारण पटवारी मनीष नरवरिया सर्वा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सीहोर के आष्टा अनुविभाग में पदस्थ पटवारी (Patwari) ऋषि यादव को अपने दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैl
उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस-- सतना विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव के उप निर्वाचन के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय सतना में स्थापित कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान 26 अक्टूबर को रात्रि 11 बजे रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे की पाली में बिना किसी पूर्व सूचना के कर्तव्य पर अनुपस्थित पाये जाने पर उपयंत्री नर्मदा विकास संभाग अमरपाटन नरेन्द्र कुमार जांगड़े को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब चाहा गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने जांगड़े को निर्वाचन जैसे अति-संवेदनशील कार्य में उदासीनता और लापरवाही बरतने के फलस्वरूप अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की चेतावानी दी है।
1283 लायसेंस किये गये निलंबित/निरस्त
इंदौर जिले में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए एक हजार 283 लायसेंस निलंबित/निरस्त किये गये।क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेन्द्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस कार्रवाई के अंतर्गत 814 दो पहियां वाहन चालक 460 चार पहियां वाहन चालक तथा 9 अन्य वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित/निरस्त किये गये। जिले में गत सितम्बर माह तक विगत दो माह में आठ हजार 346 वाहनों पर रिफलेक्टर लगवाये गये।
0 Response to "पटवारी-शिक्षक समेत 5 सस्पेंड, 51 को नोटिस"
एक टिप्पणी भेजें