6 हजार की रिश्वत लेते धराया रोजगार सहायक
शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021
Comment
इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई
डेस्क रिपोर्ट । इंदौर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए बड़वानी जिला की राजपुर तहसील के ग्राम मोयदा के रोजगार सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी रोजगार सहायक ने मांगलिक भवन निर्माण की बची हुई राशि निकालने की एवज में ग्राम समिति के जिला प्रतिनिधि दिनेश राठौर से 6 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़वानी जिले की ग्राम पंचायत मोयदा में सीरवी समाज का एक मांगलिक भवन तैयार हो रहा है। भवन को तैयार करने के लिए जनभागीदारी और विधायक निधि से पैसा उपयोग किया जा रहा है, जो लगभग 10 लाख रुपए की लागत का है। उसमें से करीब एक लाख 46 हजार रुपए के बिल निकलने के लिए शेष है, जिसके लिए ग्राम पंचायत मोयदा में पदस्थ रोजगार सहायक राजेश मुजाल्दे द्वारा सीएमओ और सीएमओ ऑफिस के बाबू के नाम से जनप्रतिनिधि दिनेश राठौर से 6 हजार रिश्वत की मांग की जा रही थी। आवेदक दिनेश राठौर ने इंदौर लोकायुक्त को इसकी शिकायत 27 अक्टूबर को की थी।
0 Response to " 6 हजार की रिश्वत लेते धराया रोजगार सहायक"
एक टिप्पणी भेजें