-->

Featured

Translate

स्वच्छ पत्रकारिता की सोच के साथ एक और पत्रकार संगठन का उदय
f

स्वच्छ पत्रकारिता की सोच के साथ एक और पत्रकार संगठन का उदय

        "जनहित पत्रकार संगठन" स्वच्छ पत्रकारिता के साथ पत्रकारों व उनके परिवार का .....

                                 

 डेस्क रिपोर्ट । वर्तमान में देखा जाए तो राष्ट्रीय एवं प्रदेश लेवल पर कई पत्रकार संगठन कार्य कर रहे हैं, यह संगठन भी पत्रकारिता की गरिमा, पत्रकार और उनके परिवार के हितों की बात करके ही बनाए गए थे, पर यह अलग बात है कि इनमें से कितने संगठन अपनी बात पर कायम रहे हैं यह सोचनीय प्रश्न है । यही बात को लेकर स्वच्छ पत्रकारिता की सोच के साथ एक और पत्रकार संगठन का उदय आज इंदौर में प्रतिष्ठित संपादकों के एक नए संगठन " जनहित पत्रकार संगठन " का गठन किया गया। 

इसमें शहर के तमाम प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के वरिष्ठ संपादकों ने पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखना आज के समय में सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य पत्रकारिता का गिरता स्तर व पत्रकारिता के क्षेत्र में बढ़ती भीड़ चिंता का विषय है पत्रकारिता का गौरव हमें हर हाल में कायम रखना होगा यह विचार कार्यक्रम में व्यक्त किए पत्रकारों के स्वास्थ्य उनके परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने पत्रकारों का बौद्धिक विकास वा उनका मान सम्मान कायम रहे इस नई व जागरूक सोच के साथ प्रतिष्ठित संपादकों के एक नए संगठन "जनहित पत्रकार संगठन" का आज गठन किया गया इस संगठन में प्रदेश के विभिन्न जिलों के संपादक वाह ब्यूरो चीफ भी शामिल किए गए शामिल शहर के वरिष्ठ संपादकों की पहली कार्यसमिति की बैठक रविवार को आयोजित की गई शहर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि अजय चोर्डिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की उन्होंने कहा कि आज के समय में बुनियादी सोच के साथ एक ऐसे ही संगठन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी उन्होंने उम्मीद जताई कि यह संगठन इसी कमी को जरूर पूरा करेगा कार्यक्रम कार्यक्रम में सम्मिलित सभी सम्मानित संपादक अभिलाष शुक्ला क्रांति चतुर्वेदी डॉ पंकज अग्रवाल वीरेंद्र वर्मा महेश का जोड़ियां आलोक ठक्कर निरंजन वर्मा ने पत्रकारिता के मौजूदा हालात पर न सिर्फ अपने विचार रखें बल्कि पत्रकारिता के गौरव को कायम रखने पर भी जोड़ दिया साथ ही पत्रकारों में स्किल डेवलपमेंट व बौद्धिक विकास के लिए सतत सेमिनार आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया कार्यक्रम के प्रारंभ में संगठन के फाउंडर मेंबर नवनीत शुक्ला ने संगठन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों वाह सदस्यों का सम्मान भी किया गया अंत में अभय तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया


0 Response to "स्वच्छ पत्रकारिता की सोच के साथ एक और पत्रकार संगठन का उदय"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article