रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का अधिकारी गिरफ्तार
सोमवार, 18 अक्टूबर 2021
Comment
रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का अधिकारी गिरफ्तार
जबलपुर । लोकायुक्त टीम ने छे हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए बीआरसी को गिरफ्तार किया है। बीआरसी ठाकुर प्रसाद पटेल अपने कार्यालय में ही रिश्वत ले रहे थे।जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग बीआरसी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल विक्रम सिंह राजपूत को बीआरसी ठाकुर प्रसाद पटेल ने बिलों में अनियमितता का नोटिस थमाया था। उसके बाद इस मामले को निपटाने के लिए बीआरसी ने बारह हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की थी । रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लेखापाल ने लोकायुक्त पुलिस जबलपुर में की। लोकायुक्त टीम के निर्देश पर आज सोमवार को जैसे ही लेखापाल बीआरसी कार्यालय पहुंचे और बीआरसी ठाकुर प्रसाद को छे हज़ाररुपये रिश्वत के दिए, पहले से मौजूद लोकायुक्त की टीम कार्यालय में घुसी और बीआरसी ठाकुर प्रसाद पटेल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
0 Response to "रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का अधिकारी गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें