अवैध कालोनियों की सूची होगी जारी, उसके बाद प्लाट खरीदने वाला जिम्मेदार
बिजली विभाग में फोन करने पर जनता को मिलना चाहिए रिस्पांस
रतलाम । भू-माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा एसडीएमवार समीक्षा की और निर्देशित किया गया कि कार्रवाई सतत जारी रखी जाए। बताया गया कि 1 सप्ताह में आम नागरिकों की जानकारी के लिए पूरे जिले की अवैध कालोनियों के बारे में जानकारी प्रकाशित कर दी जाएगी और फिर वही व्यक्ति जिम्मेदार होगा जो यदि प्लॉट खरीदता है।
बिजली विभाग में फोन करने पर जनता को मिलना चाहिए रिस्पांस-- बैठक में विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिए कि आपके यहां आने वाले कॉल को रिस्पांस दिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि बिजली आमजन की मूलभूत जरूरत है, आम नागरिक विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय में कॉल करता है तो रिस्पांस क्यों नहीं किया जाता है जब भी कॉल आए उसको बताया जाए कि एक घंटा, आधा घंटा या जो भी समय सीमा हो बिजली व्यवस्था सुधर जाएगी।
उपसंचालक कृषि को निर्देश दिए कि नकली खाद बीज नहीं बिके, इस बारे में स्वयं पता लगाकर कार्रवाई करते रहें क्योंकि नकली बेचने वाला आपको आकर नहीं बताएगा कि वह नकली बेच रहा है। बाल चिकित्सालय में बच्चों को भर्ती के दौरान पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध रहें, इसके लिए कलेक्टर द्वारा अतिरिक्त बेड व्यवस्था करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए गए।
0 Response to " अवैध कालोनियों की सूची होगी जारी, उसके बाद प्लाट खरीदने वाला जिम्मेदार "
एक टिप्पणी भेजें