
एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित
रविवार, 17 अक्टूबर 2021
Comment
यूनाइटेड फुटबॉल क्लब जावरा रहा विजेता
जावरा। एक दिवसीय सात साइडर(खिलाड़ी) फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आज दिनांक 17 अक्टूबर 21 को यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ,जावरा द्वारा किया गया। जो कि महात्मा गांधी हाई सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें मंदसौर, रतलाम जावरा, निम्बाहेड़ा, नागदा ,की टीम ने भाग लिया ।सेमी फाइनल मैच जावरा, मंदसौर दूसरा सेमीफाइनल जावरा, जावरा के बीच खेला गया ।फाइनल मैच मंदसौर, जावरा के बीच हुआ। यूनाइटेड फुटबॉल क्लब जावरा विजेता रहा।उप विजेता मंदसौर टीम रही।अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल (लाला )सचिव धर्मेंद्र सिंह तोमर,
कोच अनवर हुसैन ,क्लब के सदस्य नासिर हुसैन ,दिनेश सिंह चौहान(एडवोकेट), मैनेजर राशिद बुखारी( एडवोकेट )ने किया । उद्घाटन मैच में अतिथि भगवान दास बैरागी, रवि दुग्गल एसबीआई बैंक ,प्रमोद पुरोहित, राशिद बुखारी (एडवोकेट )थे ।फाइनल में अतिथि निजाम काजी, टी आई बी डी शर्मा महमूद खान( टेलर) राशिद खान(एडवोकेट) थे ।उक्त जानकारी सचिव धर्मेन्द्र
सिंह तोमर ने दी।आभार दिनेश सिंह चौहान(एडवोकेट)ने माना।
0 Response to "एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित"
एक टिप्पणी भेजें