प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों को किया लिस्टेड, कार्यवाही जारी
प्रशासन ने आज कई कॉलोनियों की सड़कें तोड़ी
जावरा । नगर में अवैध कालोनियों की बाढ़ सी आ गई है इन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने 14 कालोनियों को अवैध माना है वहीं सूत्रों की माने तो नगर पालिका की तरफ से 10 से ज्यादा कॉलोनी के मामले में नोटिस जारी किए गए इनसे निर्माण अनुमति के साथ ही विकास परमिशन मांगी गई है 2 दिन पहले जारी नोटिस में निर्माणकर्ता अवैध कॉलोनी नाइजर से सड़कें संबंधित निर्माण हटाने के लिए कहा गया था कॉलोनी नाइजर द्वारा नहीं हटाने पर आज प्रशासन इन कालोनियों पर कार्यवाही कर रहा है करीब 4 कालोनियों में कार्यवाही जारी है जहां कॉलोनी नाइजर द्वारा पक्की रोड का निर्माण किया गया था प्रशासन द्वारा उन्हें तोड़ा गया है सूत्रों के अनुसार आज करीब 6 कॉलोनी की पक्की रोड ओं को हटाया जा सकता है ,ढोढर की जनता कॉलोनी की कार्यवाही के बाद जिस तरह प्रशासन के तौर-तरीकों पर व्यापारियों द्वारा विरोध किया गया उसको देखते हुए प्रशासन जावरा में कोई रिस्क ना लेते हुए सोच समझकर कार्यवाही को आगे बढ़ाना चाहता है आपको बता दें कि नगर पालिका के पास नगर एवं नगर निवेश क्षेत्र की 154 कॉलोनियों की लिस्ट है इनमें से सिर्फ 33 ही वेद होकर नगर पालिका में हैंड ओवर हुई है 12 नई कालोनियों के लिए परमिशन की प्रोसेस चल रही है ,39 कालोनियों में विकास कार्य पूरे नहीं है, इसलिए हैंडोवर नहीं हो सकी है, बाकी 70 कालोनियां ऐसी हैं जिनमें विधिवत अनुमति नहीं ली गई है ,भूमि मालिकों ने छोटे छोटे प्लाट काटकर बेच दिए हैं और वहां सीमेंट कंक्रीट की सड़कें बना दी है ।
0 Response to " प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों को किया लिस्टेड, कार्यवाही जारी "
एक टिप्पणी भेजें