
सैयद आमिल अली ने नगर का नाम किया रोशन
शनिवार, 16 अक्टूबर 2021
Comment
सैयद आमिल अली ने नगर का नाम किया रोशन
जावरा। नगर के होनहार बालक सैयद आमिल अली ने सीएस , (कंपनी ऑफ सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया) की परीक्षा सफलता पूर्वक पास की है, सैयद अमील अली नगर के वरिष्ठ वकील सैयद आबिद अली के छोटे बेटे हैं उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार दोस्त और नगर के लोगों ने उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 Response to "सैयद आमिल अली ने नगर का नाम किया रोशन"
एक टिप्पणी भेजें