बेटे को बचाने में पानी में डूबे पिता का शव मिला
बेटे को बचाने में पानी में डूबे पिता का शव तीसरे दिन मिला
आलोट। बेटे को बचाने के दौरान डूबे आलोट के गोपाल उर्फ पप्पू सोनी का शव आज तीसरे दिन आलोट से 30 किलोमीटर दूर छिपावरा डेम के पास से मिला। जानकारी के अनुसार शनिवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे में पप्पू सोनी आलोट के पास शिप्रा नदी में डूब गए थे। बीते 2 दिनों से पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार दोपहर को मृतक पप्पू सोनी का शव बरामद हुआ है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल में लाया गया है। आलोट सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
ज्ञात हो की दो दिन पूर्व शिप्रा नदी के किनारे मूर्ति विसर्जन के बाद आलोट निवासी गोपाल उर्फ पप्पू सोनी अपने बड़े भाई कमल सोनी और दोनों बेटों वात्सल्य 12 वर्ष और तनवेश 8 वर्ष के साथ नदी के किनारे पर हाथ मुंह धो रहे थे।तभी उनका छोटा बेटा तनवेश पानी में गिर गया ।पानी में डूब रहे बेटे को बचाने में कमल और पप्पू सोनी पानी में उतरे लेकिन अपने बेटे को बचाने में पप्पू सोनी पानी में डूब गए थे।
0 Response to " बेटे को बचाने में पानी में डूबे पिता का शव मिला"
एक टिप्पणी भेजें