
जवाबदारों ने अवैध कालोनी बता पानी रोका
शनिवार, 30 अक्टूबर 2021
Comment
जवाबदारों ने अवैध कालोनी बता पानी रोका
नेताओ ने दिखाई ताक़त
जावरा। पिछले डेढ़ माह से ग्राम बन्नाखेड़ा मे 25 से 30 परिवारों की पाइप लाईन शासन की गाइड लाइन के विपरित अनुविभाीय अधिकारी महोदय के आदेश पर पेय जल पाइप लाईन काटदी गई जिससे वहा के रहवासियों को पेय जल का संकट उत्पन्न हो गया तथा नागरिकों को पेय जल एकत्रित करने के लिए जगह जगह भटकना पड़ रहा था जैसे ही इस समस्या के बारे में कोंग्रेस नेताओ वीरेेन्द्र सिंह सोलंकी एव निज़ाम काज़ी को को पता चला तो उन्होंने तत्काल आलोट विधायक मनोज चावला को अवगत कराया। विधायक मनोज चावला ने तत्कला कलेक्टर महोदय, कमिश्ननर महोदय से चर्चा की एवं प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन को संदेश भेज कर एस डी एम् महोदय के तुगलकी आदेश के बारे में अवगत कराया कार्यलय परिसर में धरने पर बैठे कोंग्रेस कार्यकर्ताओं ने एस डी एम की हट धार्मिता पुर्ण रोष पर परिसर मे खाली मटके फोड़े एस डी एम के अड़ियल रवैया के कारण उपस्तिथि जानता एवं कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारे बाज़ी की एवं निर्णय लिया गया की जब तक जल प्रदाय चालू नही किया जाएगा धरना समाप्त नही किया जाएगा नेतागण द्वारा एस डी एम महोदय से दूरभाष पर चर्चा की गई तब एस डी एम महोदय ने मांग स्वीकार करते हुए जल प्रदाय करने का आदेश अधिनस्त कर्मचारी को दिया।
इस अवसर पर कुतुब उद्दीन सेफ , जीवन नवलक्खा , रजनी अरोड़ा ,सलमान बुखारी, बंटी रशीद खान, वसीम शैख, सईद मेव, पर्वत सिंग सोनगरा, मोहम्मद खा, करन बना, पप्पू बैरागी, शहजाद शाह, कादिर अहमद, सईद कुरैशी, इशराक अहमद, एवं ग्रामीण महिला ओर कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Response to " जवाबदारों ने अवैध कालोनी बता पानी रोका"
एक टिप्पणी भेजें