तीन माह में समस्या के निराकरण का दिलाया भरोसा
बुधवार, 27 अक्टूबर 2021
Comment
तीन माह में समस्या के निराकरण का दिलाया भरोसा
जावरा। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल दसेड़ा ने एक प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि दिनांक 22 अक्टूबर को सरस्वती शिशु मंदिर पहाड़ियां रोड़ की अधुरी नाली पुनम विहार कालोनी के गन्दे पानी की निकासी के संबंध में एक शिकायत लोकनिर्माण मंत्री माननीय गोपाल भार्गव प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नीरज मण्ड़लोई से करने के उपरांत भी आज दिनांक 27 अक्टूबर को लोकनिर्माण विभाग संभाग रतलाम के कार्यपालन यंत्री व संबंधित ठेकेदार द्वारा पुनम विहार कालोनी व सरस्वती शिशु मंदिर के अधिकारीयों के साथ नीरीक्षण कर समस्या की गंभीरता को समझकर तीन माह में सरस्वती शिशु मंदिर के सामने नवीन नाली निर्माण के साथ-साथ पुनम विहार कालोनी की नाली के पानी निकासी का उचित समाधान का भरोसा दिलाया। निरीक्षण के दौरान पुनम विहार कालोनी के अध्यक्ष रमेश गुप्ता, संरक्षक भंवरलाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पारस सकलेचा, सचिव राधेश्याम पोरवाल, उपाध्यक्ष कुन्दनमल मोर्य, उपाध्यक्ष पप्पू शर्मा, प्रचार सचिव जितेश सुराणा, सह-कोषाध्यक्ष राजेश धाकड़, ड़ाॅ राज ड़ांगी, लक्ष्मीनारायण पोरवाल, लाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष अनिल पटवा, राहुल जैन, ललित पगारिया, राजेश धाकड़, अभय सुराणा आदि नागरीक उपस्थित रहें।
0 Response to " तीन माह में समस्या के निराकरण का दिलाया भरोसा "
एक टिप्पणी भेजें