
गरबा देख कर घर लौट रही नाबालिग के साथ गैंगरेप
शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021
Comment
नाबालिग के साथ गैंगरेप आरोपी गिरफ्तार
धार । गरबा देख कर घर लौट रही नाबालिक के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है पीड़िता के मुताबिक गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी पीड़िता ने थाने पहुंचकर दो आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार घटना धार जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र की है जहां 2 लोगों पर गरबा देख कर घर लौट रही नाबालिक ने रेप का आरोप लगाया है फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ में है नाबालिग ने शिकायत में बताया कि वह अपनी बहन के साथ गरबा देख कर घर लौट रही थी उसी दौरान दो आरोपियों ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ रेप किया पीड़िता रात में अपने घर पहुंची और भाई के साथ ही परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी इसके बाद पीड़िता परिजनों के साथ थाने पहुंची और अपने साथ हुई वारदात को लेकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर बुधवार की देर रात आरोपी चना और गोविंद के खिलाफ पॉक्सो और एससी एसटी एक्ट के साथ ही रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
0 Response to "गरबा देख कर घर लौट रही नाबालिग के साथ गैंगरेप"
एक टिप्पणी भेजें