
वसुलीबाज़ फर्जी पत्रकार पर रासुका लगाई
गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021
Comment
फर्जी पत्रकार पर लगाई रासुका
इंंदौर। फर्जी पत्रकार पर जिला प्रशासन ने रासुुका लगाते हुए 6 महीने के लिए निरुद्ध कर दिया। सूूत्रो से जानकारी के अनुसार इंदौर कलेक्टर ने फर्जी पत्रकार देवेंद्र मराठा को 6 महीने के लिए रासुका के तहत निरुद्ध करते हुए सभी शासकीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे फर्जी पत्रकारों से दूरी बनाए , उसके बाद इंदौर में जिला और पुलिस प्रशासन ने पत्रकारिता की आड़ में ब्लैक मेलिंग का गोरख धंधा चलाने वाले फ़र्ज़ी पत्रकारो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैै । शिकायतों के आधार पर फर्जी पत्रकार देवेंद्र मराठा के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे रासुका के तहत 6 महीने के लिए निरुद्ध कर दिया है देवेंद्र मराठा को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उप धारा 2 के तहत तथा गृह विभाग के आदेश दिनांक 17/ 9/2021 के तहत तथा जिला दंडाधिकारी को पदक शक्तियों के तहत 6 महा के लिए सेंट्रल जेल इंदौर में निरुद्ध करने के लिए आज आदेश जारी किए । देवेंद्र पिता रमेश चंद मराठा निवासी अयोध्या नगरी नंदा नगर को शिकायत के आधार पर लसूड़िया पुलिस ने गिरफ्तार किया था। देवेंद्र मराठा के खिलाफ ढाबा होटल कॉलोनाइजर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और जिम संचालकों ने दैनिक अखबार में खबर छापने के नाम पर जबरीया वसूली की शिकायत दर्ज करवाई थी, लोगों को ब्लैकमेल भी किया। इस कार्रवाई के साथ पत्रकारिता की आड़ में संगठित अपराध पर नकेल कसने के संकेत कलेक्टर ने दिये है। फर्जी पत्रकारों को वित्त पोषित कर उनकी मदद करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
0 Response to "वसुलीबाज़ फर्जी पत्रकार पर रासुका लगाई "
एक टिप्पणी भेजें