
मूर्ति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा
शनिवार, 16 अक्टूबर 2021
Comment
आलोट में डूबते बेटे को बचाने में पिता की मौत
आलोट। मूर्ति विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसे में 35 वार्षिक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे का दुखद पहलू यह है कि अपने दोनों बेटों की आंखों के सामने ही पिता पानी में डूब गए। शिप्रा नदी के किनारे मूर्ति विसर्जन के बाद आलोट निवासी पप्पू सोनी अपने दोनों बेटों वात्सल्य 12 वर्ष और तनवेश 8 वर्ष के साथ नदी के किनारे पर हाथ मुंह धो रहे थे ।तभी बड़े बेटे वात्सल्य का पेर फिसलने से वह पानी में गिर गया ।पानी में डूब रहे बेटे को बचाने में आलोट निवासी पप्पू सोनी पानी में डूब गये। घटना आज शाम की है। जहां पुलिस और स्थानीय लोग पानी में डूबे व्यक्ति की तलाश में जुटे हुए हैं।
0 Response to " मूर्ति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा"
एक टिप्पणी भेजें