
लापरवाही पर निलंबन की कार्यवाही जारी
शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021
Comment
सीएमओ निलंबित,17 को नोटिस
डेस्क रिपोर्ट । मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लापरवाही पर निलंबन की कार्यवाही जारी है आए दिन लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों पर शासन की गांठ गिर रही है। सीएमओ निलंबित रोजगार सहायक बर्खास्त 17 को नोटिस 11 की वेतन वृद्धि रोकी है एक मामला आज नीमच में देखने को मिला यहां पर सीएमओ को निलंबित कर दिया गया, बैतूल में रोजगार सहायक की सेवा समाप्त कर दी गई वही दतिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गुना में ठेकेदार चिकित्सा सहायक पन्ना में तीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुरैना में कृषि उपसंचालक को नोटिस जारी किया गया इसके अलावा भिंड में 8 शिक्षकों और बैतूल में 3 पटवारियों की वेतन वृद्धि रोकी गई है। नीमच कलेक्टर द्वारा अपने दायित्वों में निर्वाहन उदासीनता बरतने पर रामपुरा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी नरसिंह यादव को तत्काल प्राप्त तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया यादव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दे होगा और उनका मुख्यालय एसडीएम कार्यालय मनासा रहेगा बेतूल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिलाष मिश्रा ने जनपद पंचायत मुलताई की ग्राम पंचायत निंबाड़ा के ग्राम रोजगार सहायक की जेल में निरुद्ध रहने के कारण संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई ग्राम पंचायत निमन वाला के ग्राम रोजगार सहायक सुभाष धोटे द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत पुलिया निर्माण कार्य मेड बंधान कार्य पर बिना कार्य के अधिक राशि आहरण कर कार्य न करने के कारण 194000 ₹409 राशि की वित्तीय अनियमितता के लिए दोषी पाए जाने के कारण थाना साईं खेड़ा में एफ आई आर दर्ज की गई जिसके फलस्वरूप उन्हें गिरफ्तार कर जेल मुलताई भेजा गया वही रायसेन में मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण पशुधन बीमा योजना के ग्राम नयन तथा सौपे गए दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने 11 पशु चिकित्सक सहायकों को नोटिस जारी किए हैं मुरैना में भी किसी उपसंचालक को कमिश्नर ने तीन दिवस के अंदर कारण बताओ नोटिस जारी किया है बेतूल अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ने लापरवाही करने पर 3 पटवारियों की 11 वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं।
0 Response to "लापरवाही पर निलंबन की कार्यवाही जारी "
एक टिप्पणी भेजें