
यात्रियों से भरी बस पुल पर लटकी, कोई जनहानि नहीं
रविवार, 17 अक्टूबर 2021
Comment
यात्रियों से भरी बस पुल पर लटकी
जावरा। जान बची लाखों पाए स्टेरिंग फेल होने से यात्रियों से भरी बस पुल पर लटकी कोई जनहानि नहीं हुुुई । सूूत्रो के अनुुसार सेलाना से जावरा आ रही एक यात्री बस स्टेरिंग फेल होने की वजह से पुलिया पर लटक गई उस वक़्त बस में 25 लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई हैं कोई जनहानि नही हुई है बस हतनारा मलेनी नदी पर स्टेरिंग फेल होने की वजह से विशालगढ़ पुलिया पर लटक गई।
0 Response to "यात्रियों से भरी बस पुल पर लटकी, कोई जनहानि नहीं"
एक टिप्पणी भेजें