
रिश्तो को तार-तार करता नशा
शनिवार, 23 अक्टूबर 2021
Comment
दोस्त से ही आबरू लूटवाता था पति
इंदौर । अपने दोस्त से ही उसकी आबरू लूटवाता था पति , यह आरोप एक महिला ने अपने पति पर लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार विजय नगर पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके पति और पति के दोस्त पर रेप और धमकाने का मामला दर्ज किया है । दरअसल आरोपी पति अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने के लिए उससे पहले नशा करवाता और बाद में अपने ही दोस्त से उसकी आबरू लूटवाता विजयनगर टीआई के अनुसार कल एक युवती ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद दोनों आरोपी प्रदीप और दिनेश के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया , दोनों आरोपी मूल रूप से भोपाल के रहने वाले हैं। पीड़िता ने बताया कि पति उसे आए दिन प्रताड़ित और मारपीट करता है आरोपी पति ने पत्नी को टॉर्चर करने के लिए पिछले दिनों नशीली दवा खिला दी इसके बाद अपने दोस्त से उसकी आबरू लूटवाई साथ ही उसने भी दुष्कर्म किया , पीड़िता को होश आया तो उसे खुद के साथ हुई वारदात के बारे में जानकारी लगी जिसके बाद उसके पति ने उसे धमका कर पीटा भी था।पीड़िता ने कल पुलिस अधिकारियों को अपनी आपबीती बताई जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
0 Response to "रिश्तो को तार-तार करता नशा"
एक टिप्पणी भेजें