लहसुन भरा वाहन पलटा,हादसे में युवक का हाथ कटा
लहसुन भरा वाहन पलटा,हादसे में युवक का हाथ कटा
जावरा । पिंडवासा रोड पर लहसुन भरा लोडिंग वाहन पलटी खा गया। हादसे में एक युवक का हाथ कटकर अलग हो गया। उसके सिर में भी चोट आई। घटना पिंडवासा रोड की है। पुलिस थाना पिपलौदा ने जीवन रघुवीरदास बैरागी (25) की रिपोर्ट पर मिनी ट्रक चालक के खिलाफ 279, 337, 338 भादवि में अपराध कायम किया है।
पुलिस के मुताबिक दिलीपसिंह की लोडिंग गाड़ी में लहसुन भरने कमलाखेड़ा गए थे। कमलाखेड़ा में मुकेश के घर से गाड़ी में लहसुन भरकर मंदसौर मंडी के लिए रवाना हुए। फरियादी के मुताबिक रात सााढ़े दस बजे के लगभग वे पिडंवासा के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही मोबाइक को साईड देने के लिए वाहन चालक ने गाड़ी को रोड से नीचे उतारते समय लापरवाही बरतने से गाड़ी पलट गई। फरियादी ने पुलिस को बताया कि गाड़ी दिलीपसिंह चला रहा था। वह क्लीनर साइड खिडक़ी पर बैठा था ,जबकि बीच में संजू और पीछे मुकेश था। गाड़ी पलटी खाने से उसका बाया खिडक़ी और जमीन के बीच दबने से कटकर अलग हो गया और सिर में चोट लगी।
0 Response to " लहसुन भरा वाहन पलटा,हादसे में युवक का हाथ कटा "
एक टिप्पणी भेजें