-->

Featured

Translate

भतीजे ने चाची की काटी गर्दन
f

भतीजे ने चाची की काटी गर्दन

 चाची को डायन बता भतीजे ने काट दी उसकी गर्दन

                                   
मंदसौर। शामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नारियाखुर्द में डायन बताकर भतीजे ने अपनी चाची की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह चाची भतीजे की बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। भतीजे विष्णु को अपनी चाची बालाबाई पर डायन होने की शंका थी। विवाद में आक्रोशित भतीजे विष्णु ने अपनी चाची बालाबाई की तलवार से गर्दन काट कर हत्या कर दी। हत्या के बात आरोपित भतीजा फरार हो गया। घटना की सूचना मृतिका के बेटे गोविंद ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। स्वजन शव को ट्रेक्टर ट्राली में लेकर लेकर पीएम के लिए शामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे।

यहां कुछ देर महिला के स्वजनों ने शव रखी ट्राली को बीच सड़क में खड़ी कर चक्काजाम भी किया। स्वजन आरोपित को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे। बाद में पुलिस की समझाइश पर स्वजन शांत हुए और महिला का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। शामगढ स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम किया गया। उधर पूरे मामले में पुलिस हत्याकांड के आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। शामगढ़ टीआई गोपाल सूर्यवंशी ने बताया कि आरोपित विष्णु को चाची के डायन होने की आशंका थी। इसके चलते उसने अपनी चाची की गला काट कर हत्या कर दी। हालांकि ग्रामीण इसे जमीनी विवाद बता रहे हैं। लेकिन पुलिस ने दावा किया हैं कि हत्या के पीछे की वजह डायन होना ही है। पुलिस अब मामले की जांच और हत्या के असली वजह जानने में लगी है।

0 Response to "भतीजे ने चाची की काटी गर्दन "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article