युवकों से मिली पिस्टल और जिंदा कारतुस, दो युवक गिरफ्तार
पिस्टल,जिंदा कारतुस और खटकेदार चाकू के साथ दो युवक गिरफ्तार
रतलाम । पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देश पर गुंडे ,बदमाश तथा अवैध हथियारों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान पुलिस को देशी कट्टा मय कारतूस सहित खटकेदार चाकू के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्त में आये एक आरोपी इंदौर जिले का तथा एक आरोपी रतलाम जिले का होना बताया गया । आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान चेकिंग की जा रही थी। तभी चेकिंग के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर एक ब्लू पट्टे वाली मोटर सायकिल पर देर रात्रि में दो संदिग्ध लडको को रोका गया । दोनों संदिध की तलाशी करने पर उनके पास से एक देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस तथा एक खटकेदार चाकू के साथ दोनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी नीलेश 26, निवासी इंदौर तथा जितेंद्र उम्र 34,ग्राम सिमलावदा रतलाम के बताये जा रहे है ।दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना बिलपांक में धारा 25,27 की अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
0 Response to "युवकों से मिली पिस्टल और जिंदा कारतुस, दो युवक गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें