
पंप असली, डीजल ओर पेट्रोल नकली
गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021
Comment
केमिकल से बनाते थे नकली फ्यूल, धराए
इंदौर । किशनगंज में केमिकल से नकली पेट्रोल और डीजल बन रहा था। यह खेल 4 साल से ज्यादा समय से चल रहा था। पुलिस ने शिवम इंडस्ट्रीज सेक्टर पीतमपुर में रेड कर मैनेजर चंद्रप्रकाश पांडे के अलावा एक टैंकर ड्राइवर को अरेस्ट किया है। नकली तेल से भरे 5 टैंकर भी जब्त किए हैं। गैंग मुंबई और गुजरात से केमिकल मंगाकर डीजल और पेट्रोल बनाती थी।
मिलावटी तेल को इंडस्ट्रीज का मालिक अपने ही पेट्रोल पंप पर ही खपा देता था। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में उसके 10 से ज्यादा पेट्रोल पंप होने की बात सामने आ रही है। उसने भारत पेट्रोलियम से एजेंसीज ले रखी है।
थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि एडिशनल एसपी पुनीत गहलोत ने मिलावटखोरी की सूचना पर टीम गठित की थी। टीम ने किशनगंज के एमपी मुंबई ऑटो पेट्रोल-डीजल पंप महू रोड पर दबिश दी। यहां एक टैंकर अनलोड होते हुए पकड़ा गया। टैंकर ड्राइवर सुरेश ने पूछताछ में सारा राज उगल दिया। इसके बााद शिवम इंडस्ट्रीज पीथमपुर में दबिश देकर मैनेजर को पकड़ा गया। मालिक विजय कुमार मूंदड़ा और एमपी मुंबई ऑटो पेट्रोल-डीजल पंप का मैनेजर राकेश अग्रवाल फरार हैं।
ऐसे बनाते थे नकली पेट्रोल-डीजल-- आरोपियों ने बताया कि शिवम इंडस्ट्रीज में मुंबई और हजीरा (गुजरात) से फ्यूल ऑइल, मिक्सड हैक्जिन, C-09, पैंटेन और रबर प्रोसेस केमिकल मंगाए जाते हैं। इन सभी हाईड्रो कार्बन को अलग-अलग अनुपात में मिक्सिंग मशीन में मिक्स कर ऐसा मिक्सचर बनाया जाता है, जो बिल्कुल पेट्रोल और डीजल की तरह दिखता है। यहां तक कि पेट्रोल और डीजल की तरह काम भी करता है। मिक्सिंग के बाद जो प्रोडक्ट बतौर पेट्रोल प्रयोग होता है, उसको शिवम इंडस्ट्रीज की तरफ से लो फ्लेस ऑयल कहकर बेचा जाता है। डीजल की जगह प्रयोग हो सकने वाला मिक्सचर रबर प्रोसेस ऑयल कहलाता है। इसके अलावा पेस्टिसाइड कम्पनीज के काम आने वाला एक मिक्सचर मिक्स C-09 के नाम से भी बनता है।
दूसरे पंप मालिकों से रिलेशन की भी जांच चल रहशिवम इंडस्ट्रीज के मालिक ने लाइसेंस परमिट यह बताकर लिया था कि मिक्सचर कंस्ट्रक्शन और मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट के बॉयलर गरम करने और फर्निस फ्यूल के रूप में बेचा जाएगा। लेकिन, वह इससे नकली पेट्रोल-डीजल बना रहा था। पुलिस दूसरे पेट्रोल पंप मालिकों से उसकी मिलीभगत के एंगल से भी जांच कर रही है। फैक्ट्री में हजारों लीटर क्षमता के दर्जन भर से अधिक टैंक जमीन के ऊपर और नीचे गढ़े पाए गए।
0 Response to "पंप असली, डीजल ओर पेट्रोल नकली"
एक टिप्पणी भेजें