
दर्दनाक सड़क हादसा, चार लोगों की मौत
गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021
Comment
दर्दनाक सड़क हादसा चार लोगों की मौत
बड़वानी। दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई तेज रफ्तार कार ने कई ट्रकों को टक्कर मारते हुए एक ट्रक में जा घुसी सभी म्रतक नासिक के रहने वाले बताएं जाते हैं। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा नेशनल हाईवे क्रमांक 3 पर बिजासन घाटी सांगवी थाना क्षेत्र में देर रात एक तेज रफ्तार बलेनो कार ने आगे चल रही अन्य कारों और ट्रकों को टक्कर मारते हुए एक ट्रक में जा घुसी, जिसमें कार सवार महाराज नासिक निवासी चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई हादसे के बाद कई वाहन भी आपस में टकराए ट्रक में फंसे कार चालक वा अन्य लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से निकला गया । हादसे में मृत्यु युवकों की पहचान राजू सीताराम शिवा रामदास सचिन संपत रामदास दवली निवासी नाशिक के रूप में हुई है हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई मध्य प्रदेश महाराष्ट्र पुलिस ने यातायात को सुचारू किया।
0 Response to "दर्दनाक सड़क हादसा, चार लोगों की मौत"
एक टिप्पणी भेजें