
तांत्रिक छोटू महाराज निकला महिला
सोमवार, 25 अक्टूबर 2021
Comment
पुलिस कर रही रोज नए खुलासे
कैसे हुआ खुलासा -- बीते दिनों पुलिस ने फर्जी पुलिस अफसर बनकर रहने वाले एक युवक रवि सोलंकी को गिरफ्तार किया था, दरअसल रवि ने नकली पुलिस अफसर बनकर सगाई की थी, लेकिन लड़की और उसके परिजनों को पर शक हुआ जिसके चलते उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया । युवक की गिरफ्तारी पर पता चला छोटू महाराज असल में एक महिला है, जो पोज बन कर महिलाओं के साथ ठगी करता है। सीमा की शादी भी हो चुकी है लेकिन पति से विवाद के चलते सीमा ने घर छोड़ दिया था और पहले वे 2 साल तक एक व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशन में रही इस दौरान उसने ब्यूटी पार्लर भी चलाया हालांकि दो साल बाद लिव इन के साथी ने भी सीमा को छोड़ दिया तो वह पुरुुुष तांत्रिक बंन कर महिलाओं को ठगने लगी । जांच में तांत्रिक छोटू महाराज अपने पास आने वाली महिलाओं को रवि सोलंकी से मिलवा ती थी और अपना रसूख जमाने के लिए आईपीएस अफसर बताकर उसे अपना बेटा बताती थी, दोनों मिलकर महिलाओं को नोटों की बारिश कराने का झांसा देते थे । दरअसल उनका एक साथी तांत्रिक प्रेत आत्माओं से नोटों की बारिश कराने का दावा करता था छोटू महाराज और रवि सोलंकी महिलाओं से पैसे लेकर नोटों की बारिश से उनके पैसे दोगुने तिगुना करने का झांसा देते थे । इसके बाद यह सब बैठक पीड़ितों को साजिश के तहत शमशान ले जाते थे और वहां तंत्र क्रियाएं करने का ढोंग करते थे इस दौरान वह पीड़ितों को कहते थे कि उन्हें तांत्रिक क्रिया के दौरान डरना नहीं है वरना तंत्र विफल हो जाएगा लेकिन इस दौरान उनके ही साथी ऐसी डरावनी डरावनी आवाजें निकालते की पीढ़ीत डर कर भाग जाते थे। इस तरह ये लोगों को ठगते थे फिलहाल पुलिस प्रेतों से नोटों की बारिश करने का दावा करने वाले एक अन्य तांत्रिक की तलाश कर रही है। उसके बाद ओर भी कई राज़ फाश हों सकते है।
0 Response to "तांत्रिक छोटू महाराज निकला महिला "
एक टिप्पणी भेजें