-->

Featured

Translate

कमज़ोर सिस्टम की बलीचढ़ा एक और व्यक्ति
f

कमज़ोर सिस्टम की बलीचढ़ा एक और व्यक्ति

                                                   अधेड़ ने  जहर खाकर की आत्महत्या

                                                                           

जबलपुर । कमज़ोर सिस्टम की वजह से आखिर एक और व्यक्ति ने की आत्महत्या,   त्रिपुरी चौक में रहने वाले 51 साल की अधेड़ ने बुधवार की रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली। अधेड़ सिस्टम से परेशान हो गया था। इसलिए तंग आकर उसने जहर खा लिया। आनन फानन में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि त्रिपुरी चौक में शिव शंकर का मकान था पर अतिक्रमण में उसका मकान आ रहा था। जिसे की प्रशासन ने तोड़ दिया। इसके एवज में उसे ढाई लाख रु मिलने थे पर उसके खाते में सिर्फ 1 लाख रु ही आए। इतने कम रु में सिर्फ लोहा और रेत ही आ रहा था। मकान कैसे बनता यह चिंता उसे काफी दिनों से सता भी रही थी। मजबूर होकर उसने आत्महत्या का रास्ता अपनाया । जानकारी के मुताबिक समोसा-अलूबन्दा का ठेला लगाने वाले शिव शंकर के दो बेटे है और दोनो ही अच्छे पढ़े लिखे। एक बेटे ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और नोकरी की तलाश में भोपाल गया हुआ है। जबकि उसका एक बेटा जबलपुर में है जो कि प्राइवेट नोकरी कर रहा है। शिव शंकर चाह रहा था कि जल्द से जल्द उसका मकान बन जाए। जिसमे वह अपने परिवार के साथ रह सके। पर शासन की तरफ से उसे मकान बनाने के लिए रु नही मिल रहे थे। मकान के लिए उसके खाते में सिर्फ 1 लाख रु ही आए थे।

 

 

0 Response to "कमज़ोर सिस्टम की बलीचढ़ा एक और व्यक्ति "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article